Headline
राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए खेल ढांचा तैयार रखें-  रेखा आर्या
अब बाबा बौखनाग के नाम से जानी जाएगी सिलक्यारा सुरंग
कूड़ा हटाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को बजट देने के मुख्य सचिव ने दिए निर्देश 
आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में आज राजस्‍थान रॉयल्‍स से भिड़ेगी दिल्‍ली कैपिटल्‍स
मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात 
कॉमेडी फिल्म ‘खिचड़ी’ के तीसरे पार्ट का हुआ एलान, जानिये कब रिलीज होगी फिल्म
तीन जजों की बेंच आज वक्फ (संशोधन) एक्ट को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर करेगी सुनवाई 
बीमार होने वाले घोड़ा-खच्चरों को किया जाएगा क्वारंटीन, जगह की गई चिह्नित 
युवाओं में तेजी से क्यों बढ़ती जा रही है फैटी लिवर की समस्या, आइये जानते हैं इसके कारण और बचाव के उपाय 

भारत रंग महोत्सव का शुभारम्भ

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय अंतर्राष्ट्रीय भारत रंग महोत्सव आयोजन कर रहा है इस वर्ष की खास बात है की इस महोत्सव ने अपने २५ वर्ष पूरे कर लिए हैं। अपने महोत्सव के बारे मैं विद्यालय ने अपनी मीडिया रिलीज़ में लिखा है –

यह हर्ष का विषय है कि रंगमंच के प्रति अपनी वैश्‍वि‍क प्रतिबद्धता की अनवरत्  शृंखला का निर्वाह करते हुए राष्‍ट्रीय नाट्य विद्यालय आगामी 1 फ़रवरी से 21 फ़रवरी 2024 तक अनवरत 25 वर्ष भारत रंग महोत्‍सव 2024 का आयोजन करने जा रहा है। और भी हर्ष का विषय है कि आगामी आयोजन के साथ ही महोत्‍सव अपनी यात्रा के 25 वर्ष पूर्ण कर रहा है।

वर्ष 1999 में आरम्‍भ, और वर्तमान में अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍वरूप ग्रहण कर चुका यह रंग महाकुम्‍भ स्‍वयं में एक रचनात्‍मक समृद्ध इतिहास समेटे हुए है, जिसमें भारत के साथ ही पूरी दुनिया की वैश्‍वि‍क रंग संस्‍कृति को एक ही मंच पर वसुधैव कुटम्‍बकम् के अनुभव के साथ ही दर्शकों को भी अंतर्सांस्‍कृतिक रंग विमर्श से सीधे साक्षात्‍कार का अवसर प्राप्‍त होता है, जिसमें प्राचीन नाट्य की शास्‍त्रीयता के साथ ही आधुनिकतम् रंग आंदोलनों के साथ-साथ विविध लोक एवं पारम्‍परिक रंग विविधताओं का एक समृद्ध संसार रंग-प्रेमियों के समक्ष होता है ।

जैसा कि भारत रंग महोत्‍सव की परम्‍परा रही है, इस बार भी भारत के विविध क्षेत्रों के साथ ही वैश्‍वि‍क स्‍तर पर अनेक विदेशी रंग-दलों को इस आयोजन में आमन्त्रित किया गया है, जो कुल मिलाकर लगभग 150 विभिन्‍न रंग-प्रस्‍तुतियों के मंचन से देश की राजधानी दिल्‍ली सहित कुल 15 शहरों में रंग-रसिकों को रसविभोर करेंगे । महोत्‍सव का उद्घाटन दिनाँक 1 फ़रवरी को मुम्‍बई में  हुआ और समापन 21 फ़रवरी 2024 को दिल्‍ली में किया जाना निश्‍च‍ित किया गया है ।

महोत्‍सव में विभिन्‍न प्रस्‍तुतियों, मास्‍टर क्‍लासेज़, परिचर्चाओं, थिएटर बाज़ार, और अन्‍य अनेक रचनात्‍मक गतिविधियों की विविधता भी देखने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top