Headline
राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 207 करोड़ से अधिक की योजनाओं को दी मंजूरी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स ऋषिकेश के पांचवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की
इंजीनियरिंग में भी बढे महिलाओं की भागीदारी – रेखा आर्या
आईपीएल 2025- कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला आज
अलग- अलग निजी अस्पतालों में 15 मरीजों में डेंगू वायरस की पुष्टि 
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया स्वागत
सिनेमाघरों में धीमी हुई ‘जाट’ की रफ़्तार, जानिए फिल्म के पांच दिनों का कलेक्शन 
आज अपना 78वां स्थापना दिवस मना रहा हिमाचल
डायबिटीज को करना चाहते हैं कंट्रोल, तो इन दो प्रकार के आटे को करें अपने आहार में शामिल, मिलेगा लाभ 

कसिगा स्कूल में पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन संपन्न

देहरादून  । गुरुवार  1 फरवरी 2024 को कसिगा स्कूल  देहरादून ने क्रिकेट की दुनिया में विख्यात श्री विराट कोहली के कोच द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता श्री राजकुमार शर्मा के सहयोग से   अपने परिसर में  पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी का  उद्घाटन किया। उद्घाटन के  इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री रमेश बत्ता श्री राजकुमार शर्मा विद्यालय .प्रमुख डॉ सुरेन्द्र सिंह राजपूत  उपविद्यालय प्रमुख श्रीमती अरुंधती शुक्ला  बर्सर श्री कमल  जिंदल  विद्यालय के खेल प्रशिक्षक और सभी शिक्षक तथा छात्र उपस्थित थे ।

कार्यक्रम के दौरान  श्री शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए  कसिगा के क्रिकेट मैदान  को  गुणवत्ता के आधार पर अन्य मैदानों के मुकाबले अद्वित्य बताया   उन्होंने कहा ये  अकादमी  छात्र तथा छात्राओं के बीच भेद भाव न करते हुए खेल की दुनिया में समानता के अधिकार से  महत्वाकांक्षी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित रहेगी । बीसीसीआई द्वारा अनुमोदित क्रिकेट मैदान और शीर्ष बुनियादी ढांचे से सुसज्जितए यह अकादमी  नन्हे क्रिकेटरों को एक मंच प्रदान करने के लिए तैयार है।

श्री शर्मा ने बताया  10 से 18 वर्ष की आयु की लड़कियों और लड़कों के लिए तैयार अकादमी  साल भर का कोचिंग कार्यक्रम डिज़ाइन किया गया है । जिसमें प्रति कोच तीस खिलाड़ियों की  परिशिक्षण की सुविधा है।  अकादमी अपने नामांकित  क्रिकेटरों के लिए सप्ताह में तीन दिन और स्कूल के छात्रों के लिए चार दिन  प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध रहेगी।

अकादमी  क्रिकेट समर कैंप की मेजबानी  भी करेगी जिससे उत्साही  खिलाडी  क्रिकेट की दुनिया में खुद   को स्थापित कर सकें तथा  विशेषज्ञों के  मार्गदर्शन में अपने कौशल का विस्तार कर सकें । इसमें फिटनेस सत्रए सुबह और शाम दोनों समय आयोजित किए जाएंगे ताकि शारीरिक  स्वास्थ्य  के महत्व  पर जोर दिया जा सके तथा यह सुनिश्चित किया जा सके कि खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए  अच्छी स्थिति में हैं ।

अकादमी ने अभ्यास मैच और घरेलू टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना बनाई है  जिससे प्रत्येक खिलाड़ी को प्रतिस्पर्धी खेल के माध्यम से अपने कौशल का परीक्षण का  अवसर मिलेगा । प्रत्येक खिलाड़ी के लिए  रिपोर्ट  द्वारा उन्हें मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करेगी प्रगति का चार्ट तैयार करेगी और सुधार के क्षेत्रों को उजागर करेगी। श्री राज कुमार शर्मा ने कहा अंतरराष्ट्रीय मानकों पर बनी कासीगा की पिच से समृद्ध यह क्रिकेट अकादमी भावी क्रिकेटरों के सपनो को सच करने का एक नया रास्ता होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top