फरीदाबाद। 37 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेला – 2024 का आगाज़ हो चुका है और आज से इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इसी क्रम में मेला परिसर के चौपाल दो पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा के सहयोग से आयोजित होने वाले नाटकों की शुरुआत फ़रीदाबाद शहर के कलाकारों से हुई , जिसमें दीपक पाल सिंह के निर्देशन में निठ्ल्ला नाटक प्रस्तुत किया गया।
नाटक की प्रस्तुति के लिए शहर के युवा कलाकारों ने पुरजोर मेहनत की। किसी भी उस नवयुवक को समाज निठल्ला मान लेता है, जिसे 30-35 वर्ष तक धक्के खाने के बाद भी नौकरी नहीं मिलती और शादी नहीं होती। इसके साथ ही नाटक में ऐसे प्रसंगों को शामिल किया गया है जो दर्शकों को गुदगुदाने के साथ ही उन्हें सोचने पर भी मजबूर करते हैं मसलन धर्म के नाम पर फैला आडंबर, रिश्वतखोरी के जरिए काम निकालने वाले अफ़सरशाह, प्रेम में धोखा खाने वाले नवयुवक आदि। इस तरह निठ्ल्ला नाटक का अंत अभिनेताओं द्वारा समाज में एक सच्चा इंसान ढूंढने के साथ होता है।
कुलदीप कुणाल द्वारा लिखित यह नाटक हरिशंकर परसाई की व्यंग्य रचनाओं पर आधारित है, जिसे फोर्थ वाल प्रोडक्शंस संस्था आयोजित कर रही है। इसमें अभिषेक राठौड़, तरूण, आकाश सेंगर, अभिषेक प्रिंस, दर्शन, अमन, निशांत कदम, ऋषभ, हेमंत कौशिक, लक्ष्मी नारायण आदि अभिनय कर रहे हैं।