Headline
 कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
तमन्ना भाटिया के प्रशंसकों को मिला तोहफा, ‘ओडेला 2’ का नया पोस्टर जारी
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘रोजगार मेला’ के तहत 71,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
सर्दियों में भूलकर भी बंद न करें फ्रिज, वरना हो सकता है भारी नुकसान, ऐसे करें इस्तेमाल
कुवैत ने पीएम मोदी को अपने सबसे बड़े सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से किया सम्मानित 
मुख्यमंत्री धामी ने 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का किया लोकर्पण और शिलान्यास
अब सब विपक्षी दल वापस एकजुट होने लगे
निकाय चुनाव- पर्यवेक्षकों की टीम आज पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे नामों के पैनल
हमारी टीम घर-घर जाकर संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना के लिए करेगी पंजीकरण- अरविंद केजरीवाल

तरंग शक्ति अभ्यास से भारत को रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प प्रदर्शित हुआ – राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बहुराष्ट्रीय अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ को साझेदार देशों के साथ सहयोग और विश्वास को मजबूत करने का महत्वपूर्ण प्रयास बताया है। जोधपुर में इस अभ्यास के दूसरे चरण के दौरान विशिष्ट आगंतुक दिवस समारोह में रक्षा मंत्री ने कहा कि इस अभ्यास के जरिए भारत ने अपने रक्षा संबंधों को और मजबूत किया है, और यह विश्वास दिलाया है कि जरूरत पड़ने पर सभी देश एकजुट होकर खड़े होंगे। सिंह ने भारत के सह-अस्तित्व और सहयोग के दृष्टिकोण पर जोर देते हुए कहा कि इतने बड़े पैमाने पर होने वाले अभ्यास में विभिन्न कार्य संस्कृतियों और युद्ध के अनुभवों वाले सैनिक एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखते हैं।

उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम भारतीय वायुसेना की शानदार उपलब्धियों का उत्सव है। भारत न केवल एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, बल्कि उसकी सशस्त्र सेनाएं भी दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में से एक मानी जा रही हैं। रक्षा मंत्री ने स्वतंत्रता के समय भारतीय वायुसेना की सीमित क्षमताओं को याद करते हुए बताया कि आज भारतीय वायुसेना बेहतरीन और आधुनिक विमानों से लैस होकर आत्मनिर्भर हो चुकी है। फ्रांसीसी कंपनी सफ्रान के साथ हाल ही में हुए सहयोग का उल्लेख करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत अब 90 से अधिक देशों को हथियार निर्यात कर रहा है और स्वदेशीकरण की दिशा में मजबूत कदम उठा रहा है। हल्के लड़ाकू विमान, सेंसर, रडार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भरता हासिल कर चुका है।

इस समारोह में केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी सहित मित्र देशों के सैन्य नेता शामिल हुए। समारोह में अग्निवीर वायु महिला एयर वॉरियर ड्रिल टीम और तेजस, प्रचंड, सारंग और एसकेएटी टीमों द्वारा प्रदर्शन किया गया। बाद में रक्षा मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय रक्षा और एयरोस्पेस एक्सपो (आईडीएएक्स-24) का उद्घाटन किया, जिसमें 68 कंपनियों ने अत्याधुनिक रक्षा तकनीकें पेश कीं।

आईडीएएक्स-24 ने सात देशों और 21 पर्यवेक्षक देशों की भागीदारी के साथ भारत की रक्षा और एयरोस्पेस में बढ़ती वैश्विक स्थिति को मजबूती दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top