नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 33वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2025 में अब तक 6 मैचों में से दो मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई ने अपने पिछले मैच में आरसीबी को 12 रन से मात दी थी। उस मैच में इंपैक्ट प्लेयर कर्ण शर्मा ने घातक गेंदबाजी कर हर किसी का दिल जीत लिया था। कर्ण ने 3 विकेट चटकाए थे। हैदराबाद की टीम अभी खराब फॉर्म में हैं।
हैदराबाद (SRH) ने अब तक 6 में से दो ही मैच जीते हैं। अपने पिछले मैच में एसएचआरएच ने पंजाब को 8 विकेट से हराया था। मुंबई (MI) का अब सामना हैदराबाद से अपने होम ग्राउंड वानखेड़े में होना है।
बुमराह नहीं हासिल कर पाए हैं पुरानी लय
चोटिल होने के कारण तीन महीने बाद वापसी करने वाले बुमराह अभी तक अपनी वैसी लय हासिल नहीं कर पाए हैं जिसके कारण उन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज माना जाता है। मुंबई हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद के आक्रामक बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने के लिए अपने स्टार तेज गेंदबाज बुमराह से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। मुंबई अभी तक केवल दो मैच जीत पाया है और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। दूसरी ओर, हैदराबाद की टीम ने अब तक छह मैच खेले हैं और सिर्फ दो में उसे जीत मिली है। इस तरह वह तालिका में नौवें स्थान पर है।
रोहित की फॉर्म चिंता का विषय
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की फॉर्म भी चिंता का विषय बनी हुई है। रोहित ने अभी तक आक्रामक रवैया अपनाया है लेकिन उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करना पड़ा है। रोहित अभी तक पांच मैच में 11.20 की औसत से केवल 56 रन बना पाए हैं। मुंबई की बल्लेबाजी कुछ हद तक सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा पर निर्भर रही है और अगर टीम को अपनी स्थिति में सुधार करना है तो रोहित को बड़ी पारी खेलनी होगी।
हैदराबाद करेगी टीम में बदलाव?
रोहित जिस तरह बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं उसे देखते हुए सनराइजर्स की टीम तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में जगह दे सकती है। सनराइजर्स की टीम अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी बल्लेबाजी पर काफी निर्भर है लेकिन उसके प्रमुख बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है। इस मैच में सनराइजर्स के बल्लेबाज ईशान किशन पर भी निगाह होगी जो अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे। वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रही है लेकिन गेंदबाज भी इससे मिलने वाली उछाल का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।
कैसा खेलेगी वानखेड़े की पिच?
अगर बात करें वानखेड़े स्टेडियम की पिच की तो यहां पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। लाल मिट्टी और छोटी बाउंड्री की वजह से वानखेड़े में खेले जाने वाला MI Vs SRH मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है, क्योंकि दूसरी पारी में ओस गिरने की संभावना है।
कितने बजे से सुरु होगा मुकाबला?
मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे होगा।
कहाँ देख सकते हैं मुकाबला?
मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा। और मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार एप पर देखा जा सकता है।