Headline
कुवैत ने पीएम मोदी को अपने सबसे बड़े सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से किया सम्मानित 
मुख्यमंत्री धामी ने 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का किया लोकर्पण और शिलान्यास
अब सब विपक्षी दल वापस एकजुट होने लगे
निकाय चुनाव- पर्यवेक्षकों की टीम आज पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे नामों के पैनल
हमारी टीम घर-घर जाकर संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना के लिए करेगी पंजीकरण- अरविंद केजरीवाल
चोटिल हुए भारतीय टीम के कप्तान, 26 दिसंबर से शुरु होने वाले चौथे सीरीज के मुकाबले पर छाया संकट 
साल 2047 में भारत को विकसित बनाने में भारतीय कामगारों की रहेगी अहम भूमिका- प्रधानमंत्री मोदी 
कॉकटेल के सीक्वल पर लगी मुहर, शाहिद कपूर के साथ कृति सेनन और रश्मिका मंदाना मचाएंगी धमाल
ट्रिपल जश्न के लिए तैयार हुई पहाड़ों की रानी, यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियों को दिया अंतिम रुप 

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 21 अगस्त से शुरु होगा मानसून सत्र

दर्शक दीर्घा के लिए सीमित मात्रा में जारी होंगे पास

बिना वाहन प्रवेश पत्र के विधानसभा परिसर में वाहन नहीं ले जा सकेंगे

देहरादून। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण- भराड़ीसैंण में 21 अगस्त से शुरू हो रहे पंचम विधानसभा के मानसून सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने शासन,प्रशासन एवं विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ विधान भवन में बैठक की। ऋतु खण्डूडी भूषण ने विधानसभा सचिवालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए। शनिवार को हुई बैठक में तय किया गया कि विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा के कर्मी भी बिना वाहन प्रवेश पत्र के विधानसभा परिसर में वाहन नहीं ले जा सकेंगे।

विधायकों की संस्तुति पर एक व मंत्रियों की संस्तुति पर दो आगंतुकों को प्रवेश पत्र सदन के कार्यवाही देखने हेतु दर्शक दीर्घा के लिए जारी किए जाएंगे।

ऋतु खण्डूडी भूषण ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा की पूर्व की भांति सत्र के दौरान किसी भी अधिकारी, मंत्री और विधायकों को संपर्क अधिकारी (LO) नही दिए जायेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य तौर पर बिजली पानी और विधानसभा परिसर में स्वच्छता रखने के सख्त निर्देश दिए।

ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया कि सत्र के कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग एवं वेबकास्टिंग सूचना एवं लोक संपर्क विभाग और आ०ईटी०डी०ए द्वारा की जाएगी। सत्र के दौरान अग्निशमन दल के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं| चिकित्सा विभाग आवश्यक चिकित्सा दल, दवाइयां एवं एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा| निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल एवं सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूडी, गृह सचिव शैलेश बगोली, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार , सचिव सचिवालय प्रशासन हरीश चन्द्र सेमवाल सचिव राज्यसम्पत्ती विनोद कुमार सुमन आटी सचिव राजीव स्वरुप ,अपर सचिव आई०टी० आशीष श्रीवास्तव, डी०एम० चमोली हिमान्शु , एडीजी कानून व्यवस्था एपी०अन्शुमान ,प्रमुख अभिन्यता पीडब्ल्यूडी, निदेशक स्वास्थ्य, आयुक्त गढवाल, विधानसभा प्रभारी सचिव हेम पन्त जी आदि प्रमुख अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top